गाजियाबाद में करोड़ों की चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद में पुलिस ने 58 लाख की ज्वेलरी और करीब 50 लाख की नगदी बरामद की है। एक कारोबारी के घर से यह सब चोरी हो गया था। कारोबारी का चौकीदार का बेटा ही साजिश का मास्टरमाइंड निकला। कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

चोरी का खुलासा

गाजियाबाद में बीती 27 तारीख को लोहा कारोबारी अंकुश बंसल के घर चोरी हो गई थी। कवि नगर इलाके की पूरी वारदात थी। पता चला था कि सवा करोड चोरी थी। हीरे जवाहरात, सोना चांदी सब चला गया था।

50 लाख रुपए नकदी और लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोर ले गए थे। आखिरकार चोरों को पकड़ा गया।

गाजियाबाद में स्कूल से घर लौटती 3 छात्राओं के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पिटाई

मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कारोबारी के यहां वर्षों से काम कर रहे हैं चौकीदार का बेटा ही मास्टरमाइंड निकला।

आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकीदार का यह बेटा भागचंद 12 सालों से बतौर ड्राइवर काम कर रहा था।

LIVE TV