गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में बदमाशों का तांडव, 3 लोगों को मारी गोली, दो की मौत
REPORT- जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में लूट के इरादे से दुकानदार के घर में घुसे छह बदमाशों ने खूनी तांडव मचाया। बदमाशों ने 3 लोगों को गोली मार दी। जिसमें से दो की मौत हो गई है। मरने वालों में परिवार का पड़ोसी भी है जो मदद के लिए पहुंचा था। लूट और डबल मर्डर की सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गाजियाबाद के लोनी इलाके के पास ट्रॉनिका सिटी में डबल मर्डर हुआ है। यहां पर रहने वाले धर्मवीर के घर में देर रात छह बदमाश घुस गए। और उन्होंने पूरे परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया। घर में पति धर्मवीर उनकी पत्नी और दो लड़के मौजूद थे। बदमाश घर में लूट का तांडव मचाते रहे।और परिवार को जान से मारने की धमकी भी देते रहे।
यही नहीं शोर की आवाज सुनकर जब पड़ोस में रहने वाला सोनू और उसका भाई मौके पर आया तो बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली धर्मवीर को लगी। जबकि दूसरी गोली सोनू और उसके भाई को लगी। धर्मवीर और सोनू की मौत हो चुकी है। जबकि घायल युवक दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती है।
धर्मवीर घर के बाहरी हिस्से में ही परचून की दुकान चलाते हैं। दुकान का शटर को हाल ही में बदलने का काम शुरू हुआ था। अभी शटर पूरी तरह से नहीं लग पाया था। इसलिए धर्मवीर घर के बाहर ही सो रहे थे और उस समय ही बदमाश आए।
पहले बदमाशों ने धर्मवीर से पानी मांगा और जैसे ही धर्मवीर पानी लेने के लिए अंदर गए तब यह पूरी वारदात अंजाम दी गई। जब ताबड़तोड़ गोलियां चली, उसके बाद पूरे इलाके को इस बात की जानकारी हो गई।
सुबह तड़के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई है। एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार का कहना है कि रंजिश के एंगल पर भी जांच की जा रही है।
लगातार एनकाउंटर का दम भर ही यूपी पुलिस के जिला गाजियाबाद में इतना खौफनाक अपराध हो रहा है जो लोगों को डरा रहा है।आखिर कब जिला गाजियाबाद अपराध मुक्त हो पाएगा?क्या बदमाशों को अब गोली का भी डर नहीं रह गया है?