

इंडियन प्रीमियर लीग के टलने के बाद अब जब भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं, तो बायो-बाबल से बाहर आने के बाद कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिये डिफेंसिव मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली। धवन ने खुद को वैक्सीन लगवाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
धवन ने वैक्सीन लगवाने की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ लिखा, “मैंने वैक्सीन लगवा ली है। फ्रंटलाइनर्स के तमाम त्याग और समपर्ण का जितना शुक्रिया अदा किया जाए, उतना ही कम होगा। कृपया वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट न दिखाएं और खुद को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। यह कार्य कोरोना को हराने में हमारी मदद करेगा।” उम्मीद है कि धवन के वैक्सीन लगवाने के बाद और भारतीय क्रिकेट सितारों सहित बाकी खेलों के खिलाड़ी भी सामने आएंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही वरुण चक्रवर्ती और ऋिद्धिमान साहा सहित कुछ खिलाड़ी और स्टॉफ के लोग पॉजीटिव पाए गए थे, जिसके चलते टूर्नमेंट स्थगित कर दिया गया था।