
REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI
हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अमेठी प्रशासन ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां हिंदुओं के गणेश पूजा का त्यौहार चल रहा है ।वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय का 10 दिन40 दिन तक चलने वाला मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है।
जिसके तहत प्रशासन के लिए दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की बड़ी चुनौती सामने है। जिस पर अमेठी प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज अमेठी कस्बे में उपजिलाधिकारी अमेठी रामाशंकर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय द्वारा ड्रोन कैमरों का रिहर्सल किया गया।
इन्हीं ड्रोन कैमरों के तहत त्योहारों पर विशेष नजर रखी जाएगी।जिससे किसी भी प्रकार की कहीं कोई अप्रिय घटना ना घट सके । साथी पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अधिकारियों द्वारा यथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिसके बाद ताजियादारो द्वारा सातवीं अलम का जुलूस निकाला गया।
जिलाधिकारी अमेठी ने बताया कि आज पीस कमेटी की बैठक में कस्बे से और ग्रामीण क्षेत्र से सभी लोग आए हुए थे।जो मोहर्रम का जुलूस निकलेगा उसके रास्ते जो पहले से हैं।
अर्थात परंपरागत रास्ते ही निकलेगा और जो नगर पंचायत क्षेत्र में तार हैं ।विद्युत विभाग के अधिकारी यहां पर उपस्थित हैं। उनको निर्देशित किया गया है कि तार को सही कराएं। जो रास्ते हैं उनको ठीक करा दें । साफ-सफाई ठीक रहे कुछ तारों के नीचे होने की शिकायत है। उसको भी ठीक कर दें रास्ते की कोई समस्या है तो रास्ते को भी क्लीयर कर दिया जाए।
जिससे जुलूस निकलने में कोई व्यवधान पैदा ना होने पाए। जुलूस में जो ताजिया बनाए जाएंगे वह परंपरागत रूप से जितनी उनकी नाप थी। लंबाई और ऊंचाई उतनी ही रहेगी। जिस रास्ते से निकलते थे उसी रास्ते से जाएंगे। कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी । यह सब पीस कमेटी की मीटिंग में बता दिया गया है।
क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया की जैसा कि प्रत्येक त्योहार के पूर्व पीस कमेटी की मीटिंग की जाती है। वैसे ही मोहर्रम के दृष्टिगत मोहर्रम एवं गणेश पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग भी की गई जिसमें प्रत्येक ताजियादार और आयोजनकर्मी तथा गणेश पूजा से संबंधित सभी लोगों से वार्ता हुई ।
उसमें कुछ गाइडलाइन होते हैं। कोई विवाद हो उसके बारे में पूछे और उसका समाधान किया जाता है। वह प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके अलावा कुछ निर्देश दे दिए जाते हैं ।जैसे कि पंडाल में एक समय कम से कम 2 वालंटियर जरूर मौजूद हो इसी तरह से ताजिए से संबंधित सभी ताजिएदारो का नंबर तथा उनके वॉलिंटियर का संपर्क नंबर लेकर उनसे बात किया जाता है।
श्रावस्ती पुलिस ने बच्चा चोरी की मिस्ट्री को सॉल्व कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार
उनके अपने वालंटियर भी होते हैं। प्रत्येक ताजिए के जुलूस में पुलिस की ड्यूटी भी रहेंगी और पर्याप्त संख्या में ड्यूटी भी लगाई गई है। प्रत्येक ऐसे मोड़ पर या जो रूट है उनमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
इस बार एक नई पहल ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे कस्बे में कड़ी निगरानी रखी जा सके जो हमारी रूफ टॉप ड्यूटी आ हैं। अभी और ज्यादा प्रभावी तरीके से ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे रूट की निगरानी कर सकें।
इसके साथ अतिरिक्त निरोधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। हम लोगों का यही प्रयास है और हम लोग निश्चित रूप से त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएंगे। ऐसा सुनिश्चित कराया जाएगा।