खुशखबरी ! होम गार्ड के इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं वहीं अब युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका मिला रहा हैं। बतादें कि इन पदों पर बम्पर भर्तियां हो रही हैं। लेकिन इसका आवेदन आप ऑनलाइन के जरिये कर सकते हैं।

 

वहीं राजस्थान में सरकारी नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। यहां होमगार्ड के ढाई हजार पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से मंजूरी भी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने किया हॉट बाजार क्लीनिक योजना का उद्घाटन, लोगों को मिलेगा आसानी से इलाज

राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, इस फैसले से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही साथ इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए होमगार्ड के खाली पदों को भी पूरी तरह से भरा जा सकेगा। वहीं राज्य सरकार को यह भी उम्मीद है कि इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने से राज्य पुलिस और प्रशासन को यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था, निर्वाचन, रात्रि गश्त समेत अन्य कार्यों के लिए बल मिल सकेगा। ऐसी सभी जरूरतों में सहयोग के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त संख्या में होमगार्ड मौजूद होंगे।

दरअसल यह भर्ती प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसका शेड्यूल क्या होगा, इस बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू की जा सकती है। जहां जल्द ही रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। पिछली भर्तियों पर गौर करें तो होम गार्ड के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से विभाग के कार्यालय से ही उपलब्ध कराए गए थे।

 

LIVE TV