
नई दिल्लीः देश में त्योहारों का सीजन के शुरू हो गया है। जिसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। ऐसे में अधिकतर लोग दीवाली और धनतेरस के मौके पर नई चीजें ज्यादा खरीदते है। तो इस दीवाली अगर आप भी कार लेने के लिए सोच रहे है तो आपको इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी मन पंसद कार खरीदनी चाहिए ।

आपको कार खरीदते समय किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
अपने बजट को ध्यान में रख कर अपनी मन पंसद कार खरीदनी चाहिए। जिससे की आने वाले समय में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत सामना न करना पड़े। तो आइए हम आपको ऐसी 5 खास बातें बता रहें हैं जिन्हें आपको कार खरीदने से पहले ध्यान में जरुर रखना चाहिए..

1- कार का माइलेज और मेंटेनेंस
आपको कार खरीदने से पहले ये जरुर जान लेना चाहिए कि कार माइलेज कितना देती है। साथ सही कार के मेंटेनेंस पर साल भर में कितना खर्चा आएगा इस बारे में भी जान लें।

2- कार किस काम के लिए खरीद रहे है.
आपको कार खरीदने से पहले इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि आप कार इस काम के लिए खरीद रहे है। आपकी फैमिली में अगर 5 लोग हैं तब हैचबैक सही ऑप्शन है। अगर 5 से ज्यादा लोग हैं तब एमपीवी या 7 सीटर कार खरीद सकते है। तो वहीं अगर आपको कार से ज्यादा सामान लाना ले जाने है तो इसके लिए सेडान और खराब रास्तों पर ज्यादा सफर करते है तो आपके लिए एसयूवा कार सही ऑप्शन है।

3- बजट को ध्यान में रखते हुए सही कार और मॉडल
कार खरीदने से पहले आप अपना बजट और मॉडल पहले ही तय कर ले । अगर आप 5 सीटर कार खरीदने की सोच रहे है आपके लिए ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो, एस-क्रॉस जैसे कई ऑप्शन है। ये सभी कार 5 सीटर हैं, लेकिन कीमत में काफी अंतर है.। इसलिए बजट तय करके ही कार खरीदे।

4-कार का इंश्योरेंस और दूसरे पेपर
कार खरीदते समय आपको कार के इंश्योरेंस पेपर और उससे जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि आज के समय में लगभग सभी कंपनियां कार इंश्योरेंस अपने डीलर से करके देती हैं। इसके अलावा कार की दूसरी एक्सेसरीज और पार्ट्स जैसे टायर, स्टीरियो, बैटरी से जुड़ी गारंटी या वारंटी के पेपर लेना न भूले।
5-कार कंपनी का सही चुनाव कैसे करें
अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं तो सही कार कंपनी का चुनाव कैसे करे क्योकि आम आदमी कार जल्दी -जल्दी नहीं बदल सकता। इसलिए कार खरीदते वक्त कौन सी कंपनी की कार अच्छी है ये जरुर जान लें। भारतीय बाजार में मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। दूसरे नंबर पर हुंडई फिर टाटा का नाम आता है। लेकिन ऐसा कहना बिल्कुल सही नहीं होगा कि दूसरी कंपनियों के मॉडल्स बेकार हैं।