
जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद की डासना जिला जेल से देश में आतंक का पर्याय रहे व कई आतंकवादी घटनाओं में लिप्त रहे देश के जाने-माने आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजियाबाद डासना जिला जेल से सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था ।
जहा उसका आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कस्टडी में आंख का सफल ऑपरेशन किया गया।
हालांकि उनकी की गई जांचों में सब कुछ सही पाया गया और हाइपरटेंशन भी नॉर्मल था।
फ़िरोज़ाबाद में खेत के गड्ढे में नहाते समय तीन बच्चो की डूबकर मौत, परिवारों में मचा कोहराम
जिस वजह से उनकी आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल रहा। संभवत उन्हें कल डासना जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा।