बीजिंग। चीन के इंजीनियरों ने इस महीने लॉन्च होने वाले देश के पहले क्वांटम उपग्रह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
क्वांटम उपग्रह
समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ ने सोमवार को उपग्रह के मुख्य डिजाइनर के हवाले से बताया कि उपग्रह को रॉकेट पर लोड कर दिया गया है।
उन्होंने बताया, “कुछ ही दिन पहले हमने प्रक्षेपण स्थल के चौथे निरीक्षण और प्रक्षेपण प्रणाली, माप व नियंत्रण प्रणाली की जांच को भी पूरा कर लिया।”
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने उपग्रह का 20 दिनों तक परीक्षण करने के बाद उसे पिछले महीने जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र पहुंचाया था।