क्या सलमान और संजय लीला भंसाली की तकरार है इंशाअल्लाह के बंद होने की वजह?

बॉलावुड में इन दिनों फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर चर्चा जोरो पर थीं. पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट को साथ देखने का क्रेज लोगों में नजर आ रहा था. उनकी जोड़ी को पर्दे पर पहली बार देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. और साथ ही कई सालों बाद सलमान और संजय लीला भंसाली इंशाअल्लाह से साथ आ रहे हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सलमान ने इंशाअल्लाह से बैकआउट करने का फैसला कर लिया है. ये खबर सलमान-आलिया के फैन्स को हैरान परेशान कर रही है.

salman and leela

 

सलमान खान ने इंशाअल्लाह से बैकआउट कर लिया है. शूटिंग शुरू होने से कुछ ही समय पहले इस खबर से फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह को 125 दिन देने का वादा किया था. साथ ही सलमान इंशाअल्लाह को ईद के मौके पर ही रिलीज करना चाहते थे.

सरकारी बाबू का ऑफिस में खर्राटे लेते हुये वीडियो वाइरल, देखें वायरल वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की ईद पर फिल्म रिलीज करने की बात से भंसाली ने इनकार कर दिया है, क्योंकि भंसाली के मुताबिक फिल्म को पूरा होने में करीब 8 महीने का समय लग जाएगा. इसलिए ईद के मौके पर फिल्म रिलीज होना संभव नहीं है.

भंसाली की ये बात सलमान को पसंद नहीं आई. हालांकि सलमान ने भंसाली से ये भी साफ किया है उनका फिल्म छोड़ने का कारण ईद के मौके पर फिल्म रिलीज ना होना नहीं है. बल्कि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी डेट दे चुके हैं, इसलिए उनके लिए 175 दिन से ज्यादा दिन इंशाअल्लाह को देना संभव नहीं हो पाएगा.

इसके अलावा सलमान फिल्म में ज्यादा दखल दे रहे थे, जो भंसाली को पसंद नहीं आया. इसके बाद भंसाली ने भी इंशाअल्लाह को ना बनाने का फैसला लिया है.

भंसाली अपने एक्टर्स और उनके सुझाव की इज्जत और प्यार करते हैं. लेकिन अगर सुझाव फिल्म की कहानी को ही बदल दे तो वो उन्हें पसंद नहीं है. इन्हीं सब वजहों से भंसाली ने इंशाअल्लाह ना बनाने का फैसला लिया है. हालांकि दोनों अभी भी दोस्त हैं.

LIVE TV