कोहली की सरदर्दी बढ़ी, बॉलिंग आर्डर हुआ पूरी तरह से फिट, लेकिन किसको मिलेगी जगह?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है, लेकिन अब भी टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली के लिए तेज गेंदबाजों का चयन बड़ा सरदर्द साबित हो सकता है.

पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने के बाद स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे.

भुवनेश्वर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने भुवी की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 4-4 विकेट झटके, जिसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल रही.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या फिट होने के बाद भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. क्या विराट कोहली भुवनेश्वर को खिलाने के लिए मोहम्मद शमी को बाहर कर पाएंगे.

 

संसद में अमित शाह और राजनाथ ने मिलकर कांग्रेस पर कसा शिकंजा, याद दिलाई सारी बातें !

 

इस मामले में विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट फंसते हुए नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह तो पक्की है, लेकिन टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी मुश्किल नजर आती है.

कप्तान विराट कोहली के लिए बुमराह, शमी और भुवनेश्वर को एक साथ खिलाना आसान नहीं होगा. इसके लिए उन्हें या तो कुलदीप और चहल में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा या फिर एक बल्लेबाज की कुर्बानी देनी होगी. हालांकि इससे टीम का संतुलन भी बिगड़ सकता है.

भुवनेश्वर हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार को मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को बर्मिंघम में होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

अगर वह इंग्लैंड मैच के लिए फिट हो जाते हैं तो फिर टीम प्रबंधन को टीम चयन करने के लिए माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि उनकी जगह अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. मोहम्‍मद शमी ने लगातार दो मैचों में 4 विकेट झटके थे.

 

LIVE TV