कोरोना संकट:Zomato कर्मचारियों पर गिरेगी गाज,ऐसे होगी छंटनी…

नई दिल्ली।कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडान जारी किया गया  हैं,तो वहीं सरकार ने ऐसे लोगो को ध्यान में रखते हुए Zomato से खान-पान  की सुविधा के लिए ऑनलाइन सेवाओं को चालु किया  गया है। लेकिन अब Zomato कर्मचारियों की 13प्रतिशत छंटनी शुरु कि जाएगी।

आपको बता दें कि कंपनी में लगभग 4,000 कर्मचारी काम करते हैं तो अब लोगो को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा।Zomato के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी के कारोबार के कई पहलुओं में पिछले कुछ महीनों में बदलाव आया है और इनमें से कई बदलाव स्थायी होने वाले हैं।

औरैया हादसे को लेकर सीएम योगी ने मृतकों के परिवारजनों को देगे दो, दो लाख रुपए और…

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपने सभी कर्मचारियों के लिये पर्याप्त काम मिल पाने की उम्मीद नहीं दिख रही है. हम करीब 13 प्रतिशत कर्मचारियों को आगे अपने साथ रख पाने में सक्षम नहीं होंगे.’’

उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी छंटनी से प्रभावित हुए हैं, उन्हें अगले 24 घंटे के भीतर कंपनी की नेतृत्व टीम से जूम कॉल का निमंत्रण मिलेगा. इनके अलावा वैसे कर्मचारी जिन्हें अभी निकाला नहीं जा रहा है, लेकिन उनके लिये कंपनी के पास काम नहीं है तो उन्हें 50 प्रतिशत ही वेतन मिलेगा।

गोयल ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों से हम उम्मीद करते हैं कि वे अपना पूरा समय और अपनी पूरी ऊर्जा नई नौकरी खोजने में लगायेंगे. कंपनी जून से अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती करने जा रही है।

 

LIVE TV