कोरोना को लेकर अमेरिकी डॉक्टर ने भारत को दी सलाह, कही यह बड़ी बात

भारत में कोरोना महामारी से हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। वहीं महामारी प्रचंड रूप धरकर लगातार बेकाबू होती जा रही है। सभी को कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में भारत को कराहता हुआ देख कई देश भारत की मदद के लिए सामने आए। गौरतलब है कि बीते दिनों साऊदी अरब से जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन के टैंकर भेजे गए थे जिसके बाद कनाडा ने भी आर्थिक मदद का एलान किया था। इसी कड़ी में अमेरिका भी भारत को इन परिस्थियों से उबारने की कोशिश में लगा हुआ है।

यदि बात करें अमेरिकी मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी एस फौसी ने भारत को लेकर चिंता जताते हुए अपनी सलाह दी। उन्होंने भारत के हालातों को ध्यान में रखते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तरह से तांडव मचा रखी है, वह बेहद ही चिंताजनक है। आगे उन्होंने कहा कि स चेन को तोड़ने के लिए कुछ हफ्तों के लिए देश को तत्काल बंद करने की जरूरत है। लॉकडाउन लागू करने से कोविड पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।

LIVE TV