कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जी ने की प्रेस कांफ्रेंस

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दंतेवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में शहीद महेंद्र कर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती देवती कर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी बूथ कमेटियों एवम पर्यवेक्षकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पे श्रीमती देवती कर्मा जी को दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जी ने की प्रेस कांफ्रेंस...

दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव में इस बार संगठन की शक्ति से और छ ग की भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार द्वारा जन कल्याण कारी जन हितैषी निर्णयों से और संगठन की मजबूती से देवती कर्मा भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी और फिर से दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा।

नवम्बर तक आएगा अयोध्या मामले में फैसला , सुप्रीम कोर्ट में हो रही हैं सुनवाई….

वही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व चुनाव अयोग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जहां एक देश एक चुनाव की बात करती नही है वही दूसरी ओर चुनाव आयोग बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा व चित्रकोट दो विधानसभा के रिक्त हुए सीटो पर अलग-अलग तिथियों में चुनाव करवा रही है|

इससे केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग पे दबाव बनाकर चुनाव को प्रभावित करने की साफ मंशा जाहिर हो रही है। लेकिन कांग्रेस केंद्र के मंसूबो को साकार नही होने देगी और ना केवल दंतेवाड़ा बल्कि आगामी समय मे चित्रकोट विधानसभा की सीट पे विजय प्राप्त करेगी ।

LIVE TV