कॉल पर अधिकारी का गलत सुनना पूरे मुंबई एयरपोर्ट को पड़ गया भारी, फोन करने वाला युवक फंसा ! देखें क्या हुआ ऐसा…

हम रोज़ न जाने कितनी गलतियाँ करते हैं और उनका खामियाजा भी हमे ही झेलना पड़ता है | लेकिन कभी-कभी गलती न होते हुए भी हमे सुननी पड़ जाती है | तब गुस्सा भी आता है|

लेकिन जब वो गलती बड़ी सुरक्षा को लेकर हो जाये या देश से जुड़ी हो तब तो समझो खैर नहीं | ऐसा ही एक मिसअंडरस्टैंडिंग और मिसकम्यूनिकेशन का बड़ा नाटक हो गया मुम्बई एअरपोर्ट पर |

जब एक व्यक्ति का कॉल करना और अधिकारी का गलत सुनना पूरे एअरपोर्ट को भारी पड़ गया |

एक युवक ने मुंबई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में जॉब के सिलसिले में कॉल किया | बात करते समय उसने शहर का पुराना नाम बॉम्बे का उच्चारण किया |

जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट में बवाल मच गया | कंट्रोल रूम को लगा कि कोई बम होने की बात कह रहा है | जिसके बाद स्नीफर डॉग्स तैनात हो गए और अधिकारी दौड़ते दिखे |

HindustanTimes  की खबर के मुताबिक, होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट युवक जॉब की सर्च में था | वो गूगल पर जॉब ओपनिंग्स देख रहा था | वहां से उसे मुंबई एयरपोर्ट का नंबर मिला |

उसने कंट्रोल रूम में कॉल किया और पूछा- बॉम्बे एयरपोर्ट है? लेकिन कंट्रोल रूम ने सुन लिया- ‘बॉम है एयरपोर्ट पे…’  बस इतना सुनते ही हड़कंप मच गया |

 

चीन के सामने हाथ फैला कर और उसकी मदद से 2022 में पाकिस्तान स्पेस में भेजेगा अपना पहला अंतरिक्ष यात्री !

 

उस युवक ने पूछताछ में ही साफ कर दिया कि वो मुंबई एयरपोर्ट के बारे में पूछ रहा था | लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने जांच का निर्णय किया और पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली गई | ये घटना 19 जुलाई शाम 4:30 बजे की है |

एयरपोर्ट के ऑफीशियल्स ने बताया- ‘मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड के कंट्रोल रूम में कॉल आया था | शख्स ने सबसे पहले मुंबई एयरपोर्ट में वेकैंसी के बारे में पूछा | जिसके बाद उनसे कहा गया कि यहां ऑपरेशन मैटर्स के कॉल्स लिए जाते हैं | जिसके बाद शख्स ने कुछ ऐसा कहा, जिसको कंट्रोल रूम ने एयरपोर्ट पर बॉम समझ लिया |’ दो घंटे की चेकिंग के बाद कॉलर को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया |

बॉम की वजह से एयरपोर्ट की सिक्योरिटी और सीआईएसएफ को अलर्ट पर रख दिया गया था | 20 वर्षीय शख्स महाराष्ट्र के धुले का रहने वाला है |

HindustanTimes से बात करते हुए उसने कहा- ‘मैं मैनेजर हूं और कई होटलों में काम कर चुका हूं | लेकिन पिछले 4 से 5 महीने से मेरे पास जॉब नहीं है | मैं हर जगह कॉल कर रहा हूं |

मुझे किसी ने बताया था कि मुंबई एयरपोर्ट पर जॉब निकली हैं, जिसके बाद मैने वहां कॉल किया. मेरा कोई और इरादा नहीं था और अनजाने में हुई गलती के लिए तुरंत माफी मांगी | उस व्यक्ति ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करने की धमकी दी, लेकिन मैंने उससे कहा कि यह एक मिसकम्यूनिकेशन है |’

 

LIVE TV