केदारनाथ धाम का दर्शन कर पीएम मादी ने की मिशन 2019 शुरूआत
देहरादून। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन 2019 की शुरूआत केदारनाथ धाम से किया जायेगा। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योजना बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
केदारनाथ धाम के इस पुनर्निमाण कार्यों को अक्टूबर 2018 तक पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने निर्देश दिया है।
सितंबर में शाह केदारनाथ पहुंचकर कार्यों का शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार, केदारनाथ धाम को सुरक्षित, सुंदर और मजबूत बनाने के लिए योजना बना रही है। सरस्वती और मंदाकिनी नदी के दोनों मंदिर वाले तरफ सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।
इन दीवारों पर जगह-जगह पर सौंदर्यीकरण के लिए छोटी-छोटी चबुतरे भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा सरस्वती नदी पर संगम से गेबिन वॉल तक करीब 350 मीटर लंबे पित्र घाट का निर्माण किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार बीते 11 अगस्त को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के घर पर अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यसचिव एस. रामास्वामी, जिंदल गु्रप के सज्जन जिंदल एनआईएम के प्राचार्य कर्नल अजय कोठियाल और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल मौजूद थे।
यह भी पढ़े- मायावती नहीं चाहतीं लालू का साथ देकर जोखिम लेना
सूत्रों का कहना है कि धाम में होने वाले सुरक्षा दीवार व पित्र घाट निर्माण के शिलान्यास के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे, जो संभवत: सितंबर में केदारनाथ पहुंच सकते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2018 में धाम पहुंचकर योजनाओं का लोकार्पण कर मिशन 2019 का शंखनाद भी करेंगे। इधर, प्रशासन का कहना है कि पर्यटन सचिव के दौरे के बाद ही निर्माण कार्यों को पूरा करने की अंतिम समय सीमा निर्धारित की जाएगी।