
लंदन| बच्चों की सही से परवरिश नहीं करने के लिए ब्रिटिश टीवी शख्सियत और मॉडल केटी प्राइस को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। प्राइस ने गुरुवार को अपनी छोटी बेटी दो वर्षीय बनी की बोतल से जूस पीते तस्वीर साझा की, जिसे लेकर उनकी आलोचना की गई, इससे पहले भी वह अपने बच्चों की तस्वीरों को साझा करने निशाने पर आ चुकी हैं, जिसमें वे कप की बजाय बोतल से पी रहे हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, उनके नए पोस्ट को लेकर उनके एक प्रशंसक ने उन्हें झिड़का।
प्रशंसक ने लिखा, “कुछ लोग इस तथ्य की परवाह नहीं करते कि वे बच्चों के दांतों को खराब करने की प्रक्रिया में इस तरह से योगदान दे रहे होते हैं। यह सुस्त व खराब परवरिश से बढ़कर और कुछ नहीं है।”