केटी पैरी ने क्या किया ऐसा कि बन गईं अपने फैंस की नाराज़गी की वजह…

हाल ही में भारत आईं इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी ने अपने परर्फोमेंस से डीआईवाई पाटिल स्टेडियम में सभी लोगों का दिल जीत लिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी यहां खातिरदारी भी अच्छी हुई और कई सेलेब्स ने उनसे मिलकर तस्वीरें भी ली. उनका ये एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.

katy perry

लेकिन उनके यहां से अपने देश लौटने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिससे लोगों के बीच उनकी छवि बिगड़ गई. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद उनके भारतीय फैंस में काफी नाराज़गी है.

 

https://www.instagram.com/p/B48NvSInXye/?utm_source=ig_embed

ये वीडियो उस वक्त का है जब केटी भारत से वापस अपने देश रवाना हो रही थीं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि केटी एयरपोर्ट पर खड़ी हैं और अपने फैन्स को ऑटोग्राफ दे रही हैं. इसके बाद एयरपोर्ट पर एंट्री लेते वक्त सुरक्षा अधिकारी उनसे उनका पासपोर्ट मांगता है. केटी एक सेकंड के लिए ठिठकती हैं लेकिन फिर अपने असिस्टेंट के साथ आगे बढ़ जाती हैं.

एक साथ 8 लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

केटी सुरक्षा अधिकारी को कोई जवाब नहीं देती हैं. उनके बदले उनके साथ चल रहा उनका असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी से कुछ कहता हुआ आगे बढ़ जाता है. ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग केटी के बारे में निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं.

भारतीय सेलेब्स को कई बार किया जाता है परेशान-

बता दें कि भारतीय एक्टर्स, राजनेताओं और अन्य सेलेब्स को भी कई बार बाहरी देशों में पासपोर्ट दिखाए जाने, पहचान बताए जाने और सुरक्षा जांच के लिए परेशान किया जाता रहा है. इस बारे में कई बार सेलेब्स शिकायत करते रहे हैं.

LIVE TV