
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 2400 से ज्यादा दिल्ली के स्टूडेंट्स को 14.17 करोड़ की स्कॉलरशिप दी. उन्होंने इस स्कॉलरशिप के पीछे बताई ये खास वजह.
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 2400 से ज्यादा दिल्ली के स्टूडेंट्स को 14.17 करोड़ की स्कॉलरशिप दी. इस बारे में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट करके स्कॉलरशिप देते हुए फोटो भी साझा की. उन्होंने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके पीछे सरकार का ये उद्देश्य है कि दिल्ली का कोई बच्चा पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े.
उनके इस ट्वीट को कुछ ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया. उन्होंने रिट्वीट के साथ अपनी मंशा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट पर दिल्ली के माता-पिता को भरोसा दिलाने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि
बड़ी ख़बर: वर्ल्ड कप से पाकिस्तान हुई बाहर, न्यूजीलैंड ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई !
अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा.
अब दिल्ली में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि दिल्ली में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से अच्छी पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूँ – “आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना।” https://t.co/01HVKJv3xE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 5, 2019
दिल्ली के हर माता पिता को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपके बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी मेरी है, आप पैसे की बिलकुल चिंता ना करना.
बता दें, 22 जून को बीती दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए स्कॉलरशिप की घोषणा की थी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया था कि जिस परिवार की सलाना इनकम एक लाख रुपये से कम है, उनको फीस की 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिलेगी. उन्हें फीस के बराबर स्कॉलरशिप मिलेगी.