केंद्रीय शिक्षा ने मंत्री छात्रों से की शिक्षा संवाद, शिक्षा नीति और परीक्षाओं से जुड़े सवालों का दिया जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लाइव वेबिनार के जरिए बच्चों से बातचीत की। देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के स्टूडेंट्स को संबोधित उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए और उन्हें तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी दिए। शिक्षा संवाद के दौरान उन्होंने व्यवस्थित तरीके से केंद्रीय विद्यालयों को दोबारा खाेले जाने की बात कही।

इस दौरान निशंक ने कहा कि अचानक से आई कोरोना महामारी के कारण सभी ने परेशानियों का सामना किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं, अपने परिवार और पड़ोसियों की रक्षा करके कोरोना से निपटना होगा।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी क्लासेस

शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्टूडेंट्स के लिए पुस्तक ज्ञान के साथ प्रशिक्षण को भी जोड़ती है। यह आपको विद्वान बनाने के साथ एक मशीन नहीं, एक मानव बनाने का काम भी करेगी। वहीं, सिलेबस में की गई कटौती पर पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सिर्फ संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्लासेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी।

बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह नीति लोगों और पूरे शिक्षा क्षेत्र को बदलने के लिए निर्देशित है। शिक्षा मंत्री ने सिलेबस में मातृभाषा को शामिल करने और स्कूल-स्तर पर इंटर्नशिप के साथ नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी।

साथ ही स्टूडेंट्स और टीचर्स से उन्होंने NEP-2021 पर फीडबैक देने का आग्रह किया। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने नई दिल्ली के एंड्रयूज गंज स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक ओपन जिम का भी उद्घाटन किया है।

डेटशीट जारी करने का आग्रह

शिक्षा मंत्री के लाइव वेबिनार पर प्रतिक्रिया देते हुए कई छात्रों ने CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करने का आग्रह भी किया है। आशंका जताई जा रही है इस लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षा मंत्री केंद्रीय विद्यालयों के फिर से खुलने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

LIVE TV