कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने साधी चुप्पी, जानें ऐसा क्यों

इस्लामाबाद। कुलभूषण जाधव को लेकर भारत पाकिस्तान में लगातार खींचातान जारी है। इस केस में कोई हल नजर नहीं आ रहा हैं हालांकि दोनों देशों ने इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे से कॉफी चर्चाएं की है।

बता दें जाधव (49) को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल, 2017 में मृत्युदंड सुनाया था। उसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय उच्च न्यायालय पहुंचकर उसकी मौत की सजा रोकने की मांग की थी।

17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को जाधव की सजा पर पुनर्विचार करने और भारत को अविलंब जाधव को राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया था।

उसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के अनुसार पाकिस्तान से जाधव को पूर्ण राजनयिक पहुंच देने का आग्रह किया।

धार्मिक नगरी हरिद्वार में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कतें

बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जाधव को शुक्रवार को राजनयिक पहुंच दी जाएगी।

लेकिन शुक्रवार को विदेश मंत्रालय जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने के विषय पर चुप्पी साधे रहा।

LIVE TV