किसी भी हाल में जीतना होगा भारत को चौथ टी-20 मैच, सीरीज में चल रहा भारत 1-2 से पीछे

भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 सीरीज अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। अगर भारत को इस में बरकरार रहना है तो आज का मैच क्सी भी हाल में भारत को जीतना होगा। बीते मंगलवार को भारत अपने तीसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हार गई। अगर आज का मैच भी विराट के योद्धा नहीं जीत पाते हैं तो यह टी-20 सीरीज उनके हाथ से फिसल जाएगी।

भारतीय टीम चौथे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी. अभी तक इस सीरीज के तीनों मुकबले में दूसरी पारी मे बैटिंग करने वाली टीम ही मैच को जीती है। विराट कोहली को यही कोशिश करना होगा की टॉस जीते और पहले गेंदबाजी करें।

इस प्रकार टीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्रा सिंह चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया और इशान किशन।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

LIVE TV