कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि जब कोई सरकार काम करेगी तो दूसरी पार्टी यानी विपक्ष उसका विरोध करना शुरू कर देगी। इसीलिए विपक्ष अन्नदाताओं के कंधे पर बंदूक रखकर उन्हें गुमराह करता है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा कार्यसमिति में उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में चर्चा करें। भाजपा सरकार जितना गन्ना किसानों को भुगतान चार साल में किया है, उतना सपा-बसपा के 10 वर्षों के शासनकाल में भी नहीं किया गया।

आदित्यनाथ जी ने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक कांग्रेस ने किसानों के लिए अभी तक कोई योजना क्यों नही शुरू की, जबकि छह साल के भाजपा कार्यकाल में किसानों के हित में करीब छह योजनाएं शुरू की गई हैं। सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र की घोषणा के मुताबिक निजी क्षेत्र में 35 लाख युवकों को रोजगार दिया गया है। चार लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई है। करीब 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से अवस्थापना विकास से संबंधित चल रहीं योजनाओं से 1.50 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है।
योगी आदित्सनाथ जी ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने में वैक्सिनेशन कराने में मदद करें। अभी कोरोना से बेपरवाह होने की जरूरत नहीं है। सात राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन समारोह में मुख्समंत्री योगी जी समापन तक मौजूद रहे। वो पूरा दिन क्षेत्रीय व जिलाध्यक्षों के अलावा सामान्य कार्यकर्ताओं से भी मिलते रहे।