रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहज़ादा, पठान की कमाई पर पड़ेगा असर
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के फैंस का इंतजार खत्म हुआ।आखिरकार आज फिल्म ‘शहजादा’ सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है। फैंस इस फिल्म का टीजर देखने के बाद से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।’शहजादा’ 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ की हिंदी रीमेक है। इस ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया था। फिल्म इसलिए भी खास है कि इसमें कार्तिक पहली बार एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं। इससे पहले, मेकर्स ने ‘शहजादा’ को 10 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने रिलीज को 17 फरवरी तक टाल दिया था।
बुर्ज खलीफा पर चला था फिल्म का ट्रेलर
बता दें गुरुवार को फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था, जिसे देख कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आए थे। शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर जैसे सितारों ने अभिनय किया है और संगीत प्रीतम ने दिया है, और भूषण कुमार,अल्लू अरविंद,अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है।
पठान की कमाई पर दिखेगा असर
17 फरवरी यानी आज ही शहजादा और एंट मैन 3 एक साथ रिलीज हो रही हैं जिसके चलते पठान की रफ़्तार कमाई के मामले में कम होने के पूरे आसार हैं,पठान अपने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ की तरफ बढ़ रही है मगर एक साथ दो बड़ी फिल्मो के रिलीज़ होने से उसे बड़ा झटका लगा है।
हज़ार करोड़ की राह पठान के लिए मुश्किल नज़र आ रही है मगर फिल्म के मेकर्स और यश राज ने इस समस्या से निपटने के लिए नया हल तलाशा है जिससे फिल्म की रफ़्तार ज़ादा सुस्त नहीं पड़ेगी और दर्शकों में भी इज़ाफ़ा होगा। उन्होंने 17 फरवरी के दिन पठान के टिकट सस्ते कर दिए और इसे पठान डे के रूप में मनाने का ऐलान किया. दरअसल, 17 फरवरी यानी आज ही शहजादा और एंट मैन 3 रिलीज हो रही है, ऐसे में पठान का यह ऑफर उन्हें परेशानी में डाल सकता है।