कानपूर: अशोक मसाले के मालिक ने अपने ही गार्ड को कार से रौंदा, मौत
कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कानपुर के व्यापारी और अशोक मसाले के मालिक ने अपने ही गार्ड को कार से रौंद दिया है। मौके पर ही गार्ड की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।
कानपुर में अशोक मसाला कारोबारी के श्री शांति वल्लभम निवास में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में कार की चपेट में आकर गार्ड आदित्य मिश्रा (42) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। कारोबारी के आवास पर अमेजन सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड कार्यरत हैं। रात के गार्ड अनिल की सुबह 8 बजे ड्यूटी समाप्त होनी थी। करीब 7:45 बजे दिन की ड्यूटी करने के लिए बाइक सवार गार्ड आदित्य मुख्य गेट से अंदर दाखिल हुआ।
सामने लाल रंग की एमजी हेक्टर कार खड़ी थी। गार्ड अनिल ने पुलिस को बताया कि आदित्य उसी कार के बगल से बाइक लेकर भूमिगत पार्किंग की तरफ बढ़ा। तभी उसकी बाइक का हैंडल कार से छू गया।
आदित्य के आगे निकलने के बाद पीछे से कार भी हैंड ब्रेक न लगी होने के कारण रफ्तार में आई और आदित्य को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या और लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हादसा या हत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है।