कानपुर में चल रही खुलेआम गुंडई, उड़ाई जा रही धारा 144 की धज्जियां

रिपोर्ट – विकास सौलोमन

कानपुर: वैसे तो वर्तमान में चल रही चुनावी हलचल के बीच निर्वाचन आयोग ने कानून का उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त पहरा लगा रखा है| लेकिन चर्चा में रहने वाले कानपुर से वायरल हो रहा एक वीडियो कानून की धज्जियां उड़ाता साबित हो रहा है|

जिसको देखने के बाद साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह न सिर्फ धारा 144 को चुनौती दे रहा है बल्कि उसका पालन कराने वाली पुलिस की कार्यशैली को भी चैलेंज कर रहा है|
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कानपुर के थाना बर्रा अंतर्गत आने वाली यादव मार्केट चौकी के ठीक सामने का है|

जहां देर रात दो बजे तक खुली रहने वाली चाय की दुकान में लगने वाली भीड़ आये दिन मारपीट का ठिकाना बनी रहती है और कुछ इसी का सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो|

छपाक के सेट से शूटिंग का एक और वीड‍ियो हुआ लीक, ऑटो में इस अंदाज़ में दीप‍िका

जिसमे कुछ युवक एक युवक को बुरी तरह लात घूसों से पीटने में लगें हुए है और जब मन नही भरा तो जूतों से युवक की पिटाई की जाती है|

लेकिन वहां खड़े अन्य लोगों में किसी ने भी युवकों की दबंगई को रोकने का प्रयास नही किया जबकि जिस जगह का यह नजारा है वहां से पुलिस चौकी की दूरी महज पचास मीटर भी न होगी उसके बावजूद इस तरह की घटना को खुलेआम अंजाम दिया जाता है|

LIVE TV