कानपुर : फजलगंज में ट्रिपल मर्डर, रस्सी से बंधे मिले शव

कानपुर के फजलगंज बस डिपो के पास एक घर में बनी दुकान में 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां मिले तीनों शव रस्सी से बंधे पाए गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक, महिला औऱ बच्चे का शव मिला। फजलगंज में हुई ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद पुलिस इस तफ्तीश में लगी है कि हत्या कैसे की गई।

फजलगंज में ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और शवों की पहचान की जा रही है। प्रथम दृष्टया शव पति, पत्नी और बेटे का लग रहा है। वहीं मौके पर फॉरेंसिंक टीम को बुला लिया गया है। टीम सभी पहलुओं पर जांच करेगी। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।

LIVE TV