बॉयफ्रेंड से मिलने की बेकरारी के बीच आई हॉलीवुड स्टार की उम्र
लॉस एंजेलिस| अपनी कम उम्र के कारण रियलिटी टीवी कलाकार काइली जेनर अपने रैपर प्रेमी ट्यागा की परफॉरमेंस नहीं देख पाईं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार काइली को ड्राइ के नाइटक्लब में प्रवेश करने से इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि क्लब में केवल 21 साल से बड़ी उम्र के लोग ही जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें; ‘सविता भाभी’ को बार बार… देखने पर रोक
काइली जेनर ने बिताया वक्त
ट्यागा की परफॉरमेंस नहीं देख सकी काइली ने होटल के कमरे में इंतजार करते हुए इस यात्रा में दोनों के साथ आए ट्यागा के बेटे किंग काइरो के साथ अच्छा वक्त बिताया।
यह भी पढ़ें; किसी को बिना बताये ही माइली सायरस ने कर ली शादी, यहाँ मना सकती हैं हनीमून
इससे पहले ट्यागा ने स्नैपचैट पर निजी जेट में दल के सदस्यों से घिरे अपने तीन साल के बेटे की तस्वीर को साझा किया था।
काइली ने भी सोशल मीडिया में अपनी विमान में ली गई तस्वीरों को साझा किया।