कांकेर पुलिस द्वारा 1053 लीटर अवैध शराब जब्त

 

रिपोर्ट-  अमर सदाना 

कांकेर – छत्तीसगढ़ : कांकेर पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ तथा सट्टा,गांजा के अवैध कारोबार में लगाम कसने हेतु कई कार्यवाही चलाई जा रही हैं । इसी दौरान कल दिनांक 23 फरवरी को रात में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोटतरा थाना चारामा क्षेत्र के आस पास खेतों में काफी मात्रा में अवैध शराब डम्प किया गया हैं।

सुचना पर एसपी भोजराज पटेल के आदेश अनुसार थाना चारामा पुलिस कि एक टीम मुखबिरी के बताये स्थान में पहूंच घेराबंदी कर वहां से आरोपी कन्हैया लाल पिस्दा उम्र 27 वर्ष सतीश पिस्दा उम्र 26 वर्ष खाल्हेपारा कोटतरा से 117 पेटी गोवा शराब 5850 पौवा 1053 लीटर पकड़े गये।

ये भी पढ़े  : मनरेगा में काम कर रहे बाल मजदूर, प्रशासन बना मूकदर्शक

शराब की कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपया एंव एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी जप्त किया गया हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ किया जा रहा हैं ।

LIVE TV