नवाब साहब का खुलासा, इस महीने बेगम बनेंगी मां

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की प्रेग्नेंसी मीडिया में कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। कभी खबरें आती हैं कि करीना प्रग्‍नेंट हैं तो कभी उनकी प्रग्‍नेंसी को खारिज भी कर दिया जाता है। लेकिन अब जो खबर है उस पर नवाब साहब का कंफरमेशन मिल गया है। जल्द ही करीना बनेंगी मां, दिसम्बर में देंगी बच्चे को जन्म।

करीना बनेंगी मां

जल्द ही करीना बनेंगी मां

करीना जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सैफ अली खान ने यह कन्फर्म कर दिया है कि करीना माँ बनने वाली हैं।

सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मेरी पत्नी और मैं यह अनाउंस करना चाहते हैं कि दिसंबर में हमारा पहला बच्चा आएगा। हम सभी वेलविशर्स की दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही मीडिया के डिस्क्रेशन और पेशेंस के लिए भी शुक्रिया।’

यह भी पढ़ें; कुणाल जयसिंह ने लीनेश की नाक तोड़ी

करीना पहली बार माँ बनेंगी लेकिन सैफ तीसरी बार पिता बनेंगे। इन दोनों की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। सैफ की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता से सैफ के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा अब्राहम हैं। सैफ की बेटी सारा भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें;  अपने अफेयर पर प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें; लक्मे फैशन वीक के रैंप पर उतरेंगी ये मॉडल्स

LIVE TV