कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की

मुंबई | स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। कपिल देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे।
दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं।

kapil-sharma-weds-ginni-chatrath-1-7-1544672588-356446-khaskhabar

कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी। उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी। साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी।

कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की।

कपिल की लोकप्रियता को देखते हुए विवाह स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे।

राजस्थान में डिप्टी CM फॉर्मूला अपनाएंगे राहुल? दिल्ली पहुंचे गहलोत-पायलट

शादी में पहुंचे एक मेहमान ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि जोड़े के परिवारों के करीबी लोग, उनको दोस्त शादी में मौजूद थे।

kapil-wedding-arrangments

इसके साथ ही कॉमेडी इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शादी में शरीक होने आए थे।

खाने की बात करें तो पंजाबी खाना परोसा गया था। इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे।

LIVE TV