कटरीना ने बिना कपड़ों के कराया लेटेस्ट फोटोशूट

कटरीना कैफ मुंबई : कटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर आने की खुशी उनके चाहने वालों से ज्यादा किसी को नहीं होगी. अब कटरीना की लाइफ से जुड़ी सारी अपडेट आराम से मिल जाएगी. लेकिन अब कटरीना का लेटेस्ट फोटोशूट सभी के होश उड़ा देगा. कटरीना बेहद हॉट और सिजलिंग लग रही हैं. वह बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं.

कटरीना को बॉलीवुड में लगभग 15 साल हो चुके हैं. और वह आज भी फिल्म इंडस्ट्री और लोगों की फेवरेट हैं. इन दिनों कटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में कटरीना के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं. यह एक था टाइगर की अगली सीरीज है. इस फिल्म में इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी.

इस फोटोशूट से पहले भी कटरीना कई फोटोशूट करा चुकी हैं. आज भी कटरीना की खूबसूरती का नई एक्ट्रेस के साथ मुकाबला नहीं किया जा सकता है.
कटरीना और रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.

इसमें कटरीना ने केवल टॉवल पहना हुआ है.ये तस्वीर फेमस फैशन फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने खींची है. वह अपने टॉवल सीरीज के लिए जाने जाते हैं. इसमें दुनिया की मशहूर मॉडल्स कार्ली क्लॉस, केंडल जेनर, सेलेना गोमेज, जीजी हदीद, मिरांडा खेर और केट मॉस तक शामिल हो चुकी हैं. कटरीना इस सीरीज में शामिल होने वाली 135वीं लड़की हैं.

 

TOWEL SERIES 135, KATRINA KAIF. #TowelSeries #MarioTestino @KatrinaKaif

A post shared by MARIO TESTINO (@mariotestino) on Apr 27, 2017 at 4:59am PDT

LIVE TV