ओवैसी के अचानक बंगाल पहुंचने से बढ़ी ‘दीदी’ की चिंता, ओवैसी इस शख्स से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने को हैं. चुनाव के पहले बंगाल में सियासी घमासान जारी हैं. बताया जा रहा हैं कि एक तरफ से विपक्षी पार्टियों के बढ़ते जनाधार कि वजह से ममता बनर्जी पहले ही परेशान है, वही अब दूसरी तरफ AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अचानक बंगाल पहुंच कर उनकी चिंताए और बढ़ा दी है। रविवार को AIMIM सुप्रिमी असदुद्दीन ओवैसी अचानक हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ पहुंचे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि ओवैसी यहां पर मुस्लिम नेता अब्बास सिद्दकी से मुलाकात करने आये हैं, और राज्य में होने वाले चुनाव के हालातो पर चर्चा की।

आप को बता दे कि असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद उनका यह राज्य में यह पहला दौड़ा हैं। पश्चिम बंगाल में AIMIM के स्टेट सेक्रेटरी जमीरुल हसन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, “ओवैसी बैठक को गुप्त रखना चाहते थे क्योंकि हम आशंकित थे कि राज्य सरकार ने उनके हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर रोक लगा सकती है। कोलकाता हवाई अड्डे से वह सीधे अब्बास सिद्दीकी से मिलने हुगली गए। वह आज दोपहर वापस हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।” पश्चिम बंगाल में अब्बास सिद्दकी मुस्लिम समाज में बड़ा नाम रखते हैं। सिद्दकी लगातार विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते रहते हैं।

LIVE TV