एफएओ(AFO) की 75 वीं वर्षगाठ पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफएओ((AFO) यानी खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे के साथ हाल ही में विकसीत की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके के साथ देश के सभी आंगवाड़ी,कृषि विज्ञान और जैविक अभियान से जुड़े लोग शामिल होंगे।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , फाइनेंस मिनीस्टर निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े नेता भी  मौजूद रहेंगे । आपको बता दें, एफएओ (AFO) का भारत के साथ बहुत ही पुराना संबध रह चुका है। एफएओ का केवल एक मात्र लक्ष्य है, वो लोग सम्पूर्ण एवं बेहतर भोजन सही समय से मुहैया करता हैं।  

LIVE TV