
बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ का बिग बॉस हाउस में सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा मगर, इन सबके बावजूद दीपिका कक्कड़ पूरे सीजन भर काफी अच्छी नजर आई हैं।
दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस हाउस में ज्यादातर अनारकली सूट ही पहना है। फिलहाल बिग बॉस सीजन 12 खत्म हो चुका है मगर, दीपिका के अनारकली सूट के डीजाइन नए फैशन ट्रेंड बन चुके हैं।
इन अनरकली सूट से आइडिया लेकर आप कुछ ऐसा ही अपनी दोस्त या रिश्तेदार की ‘हल्दी सेरिमनी’ पहन सकती हैं। तो चहिए बात करते हैं, दीपिका कक्कड़ के अनारकली सूट के बारे में।
बंदगला अनारकली सूट
वैसे बंदगला सूट का ट्रेंड काफी पुराना है मगर, बिग बॉस सीजन 12 में दीपिका कक्कड़ ने कई बंदगला अनारकली सूट पहने। दीपिका के ज्यादातर सूट फैशन ब्रांड ‘द लूम’ के थे। सॉलिड कलर के अनारकली सूट में दीपिका काफी एलीगेंट दिखी हैं।
अगर आपको दीपिका का यह स्टाइल पसंद आता है तो आप भी इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। दीपिका के बंदगला अनारकली सूट कॉटन फेब्रिक के थे मगर आप रॉव सिल्क, साटन, क्रेप या जॉर्जेट फ्रेब्रिक में भी बंदगला अनारकली सूट पहन सकती हैं।
शिशुओं में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं सांस की बीमारी के संकेत
पैनल्ड अनारकली सूट
दीपिका कक्कड़ द्वारा पहने गए पैनल्ड अनारकली सूट भी काफी फेमस हो रहे हैं। सॉलिड इनर के साथ प्रिंटेड पैनल काफी ट्रेंडी लुक देता है। दीकिपा ने बिग बॉस हाउस के अंदर ‘vastrabymilonee’ फैशन ब्रांड के पैनल्ड अनारकली सूट पहने थे।
यह अनारकली सूट आप भी ट्राय कर सकती हैं। खासतौर पर हल्दी सेरिमनी जैसे हलके-फुलके ईवेंट पर यह आपको एथनिक और एलिगेंट लुक देंगे।
जरीवर्क अनारकली सूट
एथनिक आउटफिट्स में जरी वर्क का महत्व हमेशा से रहा है। वक्त के सथ जरीवर्क में कई बदलाव हुए और इसे रिफाइन किया गया है। इसी रिफाइन क्वालिटी और नए एम्ब्रॉडरी वर्क वाले अनराकली सूट दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस हाउस के अंदर पहने थे।
जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अगर आपको जरी भी गिल्टर वर्क पसंद है तो आपको भी जरीवर्क वाले अनारकली सूट ट्राय करने चाहिए। हल्दी सेरिमनी में इस तरह के अनारकली सूट आपको परफेक्ट एथनिक लुक देंगे।
पार्टी में Taimur Ali Khan हाथ में Tattoo बनवाकर पहुंचे, देखें तस्वीरें
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
फ्लोर लेंथ अनारकलरी सूट का फैशन भी पुराना है मगर बिग बॉस हाउस के अंदर कई मौकों पर दीकिपा को फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में देख कर महिलाओं का क्रेज अनारकली सूट के इस स्टाइल के लिए और भी बढ़ गया है।
दीकिपा अक्सर वीकेंड के वार पर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में नजर आई हैं। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी वह ‘कलकी फैशन’ ब्रांड के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में दिखी हैं। हल्दी सेरिमनी के लिए आप भी दीपिका के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
मिरर वर्क अनारकली सूट
आजकल मिरर वर्क काफी इन है। इस वर्क के साथ दीपिका ने बिग बॉस हाउस के अंदर कई अनारकली सूट पहने हैं। दीकिपा का यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है।
हल्दी सेरिमनी में मिरर वर्क वाले अनारकली सूट में आप बेहद अलग नजर आएंगी। अगर आपको यह स्टिाइल पसंद आया है तो इस वेडिंग सीजन आप इसे अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।