फुटबाल क्लब एटलेटिको ने नए सीजन के लिए शुरू किया अभ्यास

एटलेटिकोमेड्रिड: स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने गुरुवार को नए सीजन के लिए अभ्यास शुरू किया।

रियल मेड्रिड के हाथों चैम्पियंस लीग फाइनल हारने के 38 दिनों के बाद एटलेटिको का यह पहला अभ्यास सत्र था और इसकी देखरेख खुद कोच डिएगो सिमोन ने की।

अभ्यास सत्र हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में फिलिप लुइस, मिग्वेल मोया, स्टीफान साविक, लुकास हर्नादेज, साउल निग्वेज, जाबी फर्नादेज, टियागो मेंडेस और फर्नाडो टारेस प्रमुख हैं। टीम के बाकी के सदस्य अभी छुट्टी पर हैं और जल्द ही अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।

LIVE TV