एक ट्वीट से चली गई विराट कोहली की वनडे कैप्टेंसी, जानें BCCI ने क्यों लिया हटाने का फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए वनडे की कप्तानी भारत के तेज बल्लेबाज रोहित शर्मा को सौंप दी है। वहीं विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। भारतीय मीडिया के मुताबिक विराट कोहली को कप्तानी से हटाना अपरिहार्य था। क्योंकि विराट ने टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वनडे की कप्तानी छोड़ने से इनकार कर दिया था। विराट ने टी-20 विश्व कप से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। भारत विश्व कप में पहले चरण से बाहर हो गया था।
बुधवार को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने घोषणा की कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही विराट की वनडे कप्तानी पर विराम लग गया। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से ऐसा कहा जा रहा था कि विराट वनडे की कप्तानी छोड़ने के इच्छुक नहीं हैं। बोर्ड इस बात का इंतजार कर रहा था कि विराट अपनी इच्छा से वनडे की कप्तानी छोड़ दें लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं करने पर बीसीसीआई की चयन समिति ने कोहली को खुद हटाने का फैसला किया।