
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक में स्थापित भतकुंदा के बनदुर्गा मंदिर में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को प्रदेश भर से सैकड़ों के तादाद में भक्त अपनी मनोकामना लेकर यहां आते है। क्षेत्र भर में ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त यहां अपनी मन्नत लेकर आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

मनवांछित फल पाने की इच्छा लेकर यहां आने वाला भक्त गाय बांधने के रस्सी जिसे गेरवा के नाम से जाना जाता है उसे चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगते है। जिसके बाद उनकी मनोकामना पूरी होती है। प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को मंदिर समिति द्वारा प्रसाद के रूप में भक्तो के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां मनोकामना लेकर आता है उसकी पूर्ति मां अवश्य करती हैं।
इस मंदिर की ख्याति आसपास के क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है। दूर-दूर से भक्त यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।