आखिर रहमान ने क्यों कहा, भारतीय गायक करें विदेश का रुख

ए.आर. रहमानमुंबई। ऑस्कर विनर सिंगर ए.आर. रहमान ने कहा है कि भारतीय गायकों के गानों के विदेशों में वितरण के लिए और वितरण चैनलों की जरूरत है। उनका कहना है कि इससे उन्हें विदेशों में प्रसिद्धि मिलेगी। रहमान का कहना है कि कोई गायक इंग्लिश में गाना गा सकता है, लेकिन अगर इसका सही से वितरण ही न हो, तो यह गाना खुद-ब-खुद गुमनामी के अंधेरे में दम तोड़ देगा।

ए.आर. रहमान का बयान

रहमान ने एक बयान में कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर बच्चा एक इंग्लिश गाना गाना चाहता है, लेकिन वितरण के पर्याप्त साधन ना होने की वजह से आपको कोई लाभ नहीं मिलता है।”

रहमान ने अंतर्राष्ट्रीय संगीत जगत में भी खासा नाम कमाया है।

उन्होंने कहा, “अगर कोई आपके पास आता है, आपका गाना सुनता है और कहता है कि मैं तुम्हारा गाना लूंगा और तुम्हें मशहूर बनाऊंगा और जब ऐसा होता है, तो चीजें बदल जाएंगी।”

रहमान ने यह विचार टेलीविजन शो ‘वीएच1 म्यूजिक डायरीज’ के होस्ट पी-मैन परेरा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान व्यक्त किए।

रहमान की मौजूदगी वाली शो की कड़ी रविवार को वीएच1 चैनल पर प्रसारित होगी।

इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा गायकों के नाम भी बताए।

उन्होंने कहा, “मेरे पसंदीदा एडेल और जायन मलिक हैं। मैं सब कुछ सुनता हूं। मैं कभी-कभी कोल्डप्ले को भी सुनता हूं।

 

LIVE TV