ऋषि कपूर डेथ एनिवर्सरी: पत्नी नीतू कपूर हुईं भावुक, कहा-‘एक भी दिन नहीं जब याद न आई’

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। हिंदी सिनेमा जगत में शानदार फिल्में देने वाले एक्टर ऋषि कपूर की पिछले साल निधन की खबर ने सभी को सदमें में डाल दिया था। घरवालों के साथ ही फैंस को भी इस खबर पर विश्वास करना काफी मुश्किल हो गया था कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे साथ नहीं हैं। ऋषि कपूर की पुण्यतिथी पर पत्नी नीतू कपूर ने एक इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

नीतू कपूर ने अपनी और ऋषि कपूर की एक पुरानी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बीता साल पूरी दुनिया के लिए दुख से भरा था। हमारे लिए भी ये किसी बड़े दुख से कम नहीं था, क्योंकि हमने आपको खो दिया था। तब से एक भी दिन नहीं बीता जब हमने आपको याद ना किया हो। कभी वो समझदारी वाली बातें तो कभी कहानियां याद आती थीं। हमने पूरे साल चेहरे पर मुस्कान रख कर उन्हें याद किया, क्योंकि वह हमारे दिल में हमेशा रहते हैं। इस बात को स्वीकार करना काफी मुश्किल था, लेकिन इस बात को स्विकार किया कि बिना उनके ये जिंदगी पहले की तरह तो नहीं हो पाएगी, लेकिन ये चलती रहेगी।” नीतू कपूर का ये पोस्ट काफी इमोशनल है। नीतू कपूर के इस पोस्ट पर फैशन डिजाइर मनीष मल्होत्रा, रिद्धिमा कपूर, भावना पांडे, सोनाली बेंद्रे सहित कई सितारों ने कमेंट कर ऋषि कपूर को याद किया।

LIVE TV