अब कंगना को काबिल बनाएंगे ऋतिक
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने फिल्म मोहनजोदड़ो के प्रमोशन के दौरान एक ऐसी बात कही जिससे कंगना की नींद उड़ सकती है। ऋतिक जल्द ही कंगना के साथ चल रहे विवाद की सच्चाई सबके सामने लाने वाले हैं।
ऋतिक रोशन कंगना का विवाद
ऋतिक ने कंगना के साथ चल रहे विवाद पर मीडिया से कहा, ‘जब सही समय आएगा तब वह इस पर जरूर बात करेंगे। आप सभी थोड़ा सब्र करें। मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा। मैं इस प्लेटफार्म पर अपनी पर्सनल लाइफ को डिस्कस नहीं करना चाहता हूं। जब सच आपके साथ हो तो समर्थन की जरूरत नहीं होती।’
यह भी पढ़ें; पेरेंट्स के खिलाफ जाकर की सगाई अब करेंगी शादी
उसके बाद वह फिल्म मोहनजोदड़ो के बारे में बताने लगे कि यह रोल उनके लिए बहुत ही चैलेंजिंग था। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘क़ाबिल’ और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘रईस’ एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देंगी। ऋतिक ने कहा कि हम एक्टर्स हैं और हमें यह सब प्रोड्यूसर पर छोड़ देना चाहिए। मोहनजोदड़ो 12 अगस्त को रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें; इशिता बोली, बनी हुई इमेज को तोड़ना बहुत मुश्किल
फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर लोगों ने कंगना का सपोर्ट किया था। हाल ही में ऋतिक के फ्रेंड्स विद्या और प्रियंका ने भी कंगना को सपोर्ट किया था। इससे ऋतिक बहुत दुखी थे और उन्होंने दोनों एक्ट्रेस को दिल दुखाने वाले मैसेज किए थे।
यह भी पढ़ें; दीया मिर्जा फिर कैमरे के सामने आने को उत्साहित