उरी हमले पर भारत को बड़ी सफलता, मुस्लिम देश ने किया पाकिस्तान से लड़ाई का ऐलान
नई दिल्ली| उरी हमले पर भारत को बड़ी सफलता मिली है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है जिसमें गनी ने उरी सेक्टर में सीमा पार से हुए आतंकवादी हमले की ‘कड़ी निंदा’ की है। गनी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ अपनी प्रतिबद्धता भी जताई है।
उरी हमले पर भारत को मिला समर्थन
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति गनी ने सीमा पार से हुए आतंकवादी हमले की ‘कड़ी निंदा’ की और आतंकवाद के खतरे को दूर करने में भारत के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरजमीं से फैलाए जा रहे आतंकवाद को मिटाने की इस लड़ाई में अफगानिस्तान भारत के साथ रहेगा|”
बयान के मुताबिक, “राष्ट्रपति गनी ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। इस पर नरेन्द्र मोदी ने भी अफगानिस्तान के समर्थन के लिए गनी को धन्यवाद दिया।
बता दें कि, गनी पिछले सप्ताह दिल्ली में थे। इस दौरान उन्होंने मोदी के साथ वार्ता की थी।