
Karishma Singh

अक्सर हमें सोशल मीडिया पर हटके और मजेदार विडियोज़ देखने को मिलती है | इसी तरह एक विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है | गोबर के उपले बनाते हुए तो बहुत लोगों ने देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को बॉल की तरह हवा में उछालकर उपले (Cow Dung Cake) बनाते हुए देखा है | अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए |दरअसल एक आइएस ऑफिसर ने सोशल मिडिया पर ट्वीटर पर एक विडियो शेयर की जिस्में एक महिला ने दोनों हाथों में गोबर के बने ताजे उपले लिए हैं और वह उन्हें हवा में कई फुट ऊंचाई तक उछालकर दीवार पर लगा रही है.वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “बास्केटबॉल टीम इन्हें ढूंढ रही है|”इस अंदाज में किसी को उपले बनाते हुए तो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. 1 लाख से भी ज्यादा देखा जाने वाला यह विडियो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है |