उन्नाव पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने जाँची दमकल विभाग की सच्चाई

REPORT:-PARSOON/UNNAO

बीते 16 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रेप पीड़िता द्वारा आत्मदाह की कोशिश के बाद आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने फ़ायर ड्रिल किया और दमकल की हकीकत परखी। कंट्रोल रूम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही 5 मिनट के भीतर ही दमकल की टीम पहुच गयी। वही फ़ायर ड्रिल की बात सामने आते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने आग लगने पर बचने कर उपाय सिखाये।

फायर ड्रिल

पुलिस अधीक्षक ने जाँची दमकल विभाग की सच्चाई-

उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम के जरिये मिलते ही दमकल विभाग के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन 5 मिनट में दमकल की टीम पुलिस आफिस पहुच गयी। वही टीम के पहुचने पर एस पी ने जब फ़ायर ड्रिल की बात कही तो टीम ने राहत की सांस ली, इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आग लगने पर बचाव के हुनर सिखाये।

अब पाकिस्तान को मिलेगा मुहंतोड़ जवाब, भारतीय सेना को मिलेगा ये घातक हथियार

आग लगने पर घायल के उपचार की भी ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों को दी गयी। वही इस दौरान मीडिया से एस पी उन्नाव विक्रान्तवीर ने बात करते हुए बताया कि दमकल की तैयारियों को लेकर ये फ़ायर ड्रिल किया गया था। जिसमे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। यही नही शहर में फैले अतिक्रमण की वजह से घटनाओं का विकराल रूप होने को लेकर एस पी उन्नाव ने जल्द ही शहर से अतिक्रमण अभियान चलाए जाने की भी बात कही। एसपी ने लोगो से फ़ायर और एम्बुलेंस की गाड़ियों को रास्ता देने की भी अपील की।

 

LIVE TV