उत्तराखंड सरकार का राज्य कर्मचारियों को तोहफा, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी खुशखबरी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। इसी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को मोबाइल और टैबलेट के वितरण की भी मंजूरी दी है।
बता दें कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है। ऐसे में 3 प्रतिशत बढ़ने के बाद अब ये 31 प्रतिशत हो गया है। इसी के साथ ही कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी मोबाइल और टैबलेट के वितरण को मंजूरी दे दी है। जल्द ही छात्रों को मोबाइल और टैबलेट बांटे जाने शुरू हो जाएंगे।