उत्तराखंड: एक और कोरोना मरीज के मिलने से राज्य में कुल 57 हुए मामले, 36 हुए ठीक…

उत्तराखंड। कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. आए दिन नए मामलों ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है. अब हर राज्य में सख्ती और ज्यादा बढ गई है. इसके बावजूद  उत्तराखंड में बुधवार को एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया. अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना

 

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है। – पौड़ी जिले में स्थित श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से कोरोना सैंपल जांच लैब शुुरु हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लैब का उद्घाटन किया।

 

Uttarakhand: खंड विकास अधिकारी की बिगड़ी हालत, राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से पहुंचाया अस्पताल
– दून मेडिकल अस्पताल की एक महिला सफाई कर्मचारी को कोरोना होने की अफवाह उड़ाने पर सफाई कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने अस्पताल में सफाई ठप कर हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन के पुलिस से बात कर पोस्टर हटवाने एवं ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए कहने पर कर्मचारी शांत हुए। इसके बाद कर्मचारी करीब दो घंटे के बाद काम पर लौट आए।

 

LIVE TV