
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की धर्मनगरी चित्रकूट जिले के महिला थाने से सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया। पुलिस उसे अदालत में बयान दर्ज कराने लाई थी। यह जानकारी एसपी ने मंगलवार को दी। पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह ने बताया कि शिवरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की एक किशोरी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी, ये काला कारनामा तब खुला जब उसके पिता की शिकायत पर उसे 21 अप्रैल को रामघाट से बरामद किया गया था। चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसका अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उसे महिला थाने के सुपुर्द किया था।
उन्होंने बताया, “अदालत में पेशी से पहले कुछ अज्ञात बदमाश एक बोलेरो में सवार होकर महिला थाने पहुंचे और मुलाकात के बहाने उसका दोबारा अपहरण कर लिया है।”
एसपी ने बताया, “किशोरी की बरामदगी और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। जल्दी ही बदमाशों को पकड़कर उन्हें सजा दी जाएगी।”
उधर, शिवरामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने आशंका जाहिर की है कि मामले में नामजद अभियुक्त निक्की बहेलिया ने अपने साथियों से उसका अपहरण कराया होगा, उसकी तलाश की जा रही है।
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस समय बदमाश किशोरी से मुलाकात के लिए पहुंचे, उस समय थाने का स्टाप कहां था और मुलाकात की इजाजत किसने दी? इन कई सवालों का जवाब पुलिस अधिकारी के पास नहीं है।