इस महिला सिंगर ने की सारे हदें पार , सोशल मीडिया में तेजी से हो रही हैं वीडियो वायरल

हॉलीवुड की सिंगर हो या एक्टर आज के समय में उनके भी जबर्दस्त फैंस’ होते हैं। वहीं देखा जाए तो अधिकतर लोग बॉलीवुड फ़िल्में छोड़कर हॉलीवुड फिल्में देखना बेहद पसंद करते हैं।

 

 

खबरो की माने तो सिंगर मैडोना हाल फिलहाल में अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। करीब 2 मिनट के वीडियो को सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां जमकर शेयर किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों को इस वीडियो ने हैरानी में डाल दिया है। वायरल वीडियो को खुद मैडोना ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

CBI ने पूरे देश में 9 जगहों पर मारा छापा, 7 अधिकारियों सहित पुर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ केस…

जहां चार दिन पहले 18 नवंबर को प्रसिद्ध सिंगर मैडोना ने एक मिनट 59 सेकेंड का एक वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। वीडियो को अभी तक 12,77,199 लाख लोग देख चुके हैं, वहीं चार हजार से अधिक लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं।

दरअसल मैडोना फिलहाल ‘मैडम एक्स टूर’ नामक म्यूजिकल टूर पर हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘ICE TRAY-NEW DRIP-3:am Ice bath. क्या हम आइस बाथ चैलेंज शुरू कर सकते हैं? 41 डिग्री, चोट का सबसे अच्छा इलाज।’ वीडियो में मैडोना के साथ अहलमलिक विलियम्स भी नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो की सबसे बड़ी बात है कि आइस बाथ टब से बाहर निकलने के बाद मैडोना अपने मोजे निकालती हैं और इसके बाद एक सफेद कप में एक पीले रंग का ड्रिंक पीते नजर आती हैं। इसके बाद मैडोना कहती हैं, ‘बर्फीले पानी से निकलने के बाद यूरिन पीना वाकई बेहद अच्छा है।’
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मैडोना किसी वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी मैडोना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वैसे बता दें कि बता दें कि मडौना अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस हैं और उनकी उम्र 61 साल है।

LIVE TV