इस देश में एक घंटे में बदले थे तीन राष्ट्रपति, लेकिन आज जमीन में धंस रहा है ये शहर…

उत्तरी अमेरिका में बसा एक देश है मेक्सिको, जो अमेरिका में पांचवां और दुनिया में 14वां सबसे बड़ा स्वतंत्र राष्ट्र है। एक समय था जब इस देश में एक घंटे के अंदर तीन-तीन राष्ट्रपति बने थे।

अब इसी की राजधानी मेक्सिको सिटी जमीन में धंसती जा रही है।

झील में डूबे एज्टेक सिटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झील में डूबे एज्टेक सिटी के ऊपर बसा यह शहर हर साल 6 से 9 इंच तक धंसता जा रहा है।

इसकी वजह है कि यहां जमीन के नीचे तेजी से पानी का स्तर गिरता जा रहा है और इसी कारण यहां की इमारतें भी लगातार जमीन के अंदर धंसती जा रही हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे पुराना पेड़ मेक्सिको में ही है। इस पेड़ का नाम है मॉन्टेजूमा साइप्रस, जिसकी लंबाई 40 फीट है। यह पेड़ करीब 2000 साल पुराना है।
दुनिया का सबसे छोटा ज्वालामुखी भी इसी देश में है। क्यूस्कोमेट नामक ज्वालामुखी यहां के प्यूबला शहर में स्थित है।

इस ज्वालामुखी की लंबाई 43 फीट (13 मीटर) और चौड़ाई 23 मीटर है।

बालिग होने के बावजूद नहीं खरीद पाएंगे सिगरेट, इस तरह सिगरेट पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध
वैसे तो मेक्सिको ड्रग्स और क्राइम के लिए दुनियाभर में बदनाम है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके बावजूद यहां सिर्फ एक ही गन शॉप है, जिसका नाम डायरेक्टोरेट ऑफ आर्म्स एंड म्यूनिशंस सेल्स है।

हैरान करने वाली बात ये भी है कि इस देश में नागरिकों को आत्मरक्षा और शिकार के लिए हथियार रखने की भी छूट है।

LIVE TV