इस दिन होगी Samsung Galaxy M02s की सेल, कीमतें 8,999 रुपये से शुरू

पीछले सफ्ताह ही सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy m02s को लांच किया है। इस फोन की बिक्री की तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी, वहीं अब सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इसकी लॉन्चिंग तारीख का बैनर लाइव हो गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह दो वेरियंट में उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy M02s की कीमत
Galaxy M02s के 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन की बिक्री अमेजन, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से 19 जनवरी से होगी। यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरियंट में मिलेगा।

Samsung Galaxy M02s की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy M02s में एंड्रॉयड 10 आधारित सैमसंग वन यूआई है। फोन में 6.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU है। फोन में 3/4 जीबी रैम के साथ 32/64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy M02s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M02s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए सैमसंग ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कैमरे के साथ ऑटो एचडीआर, डिजिटल जूम आदि जैसे फीचर्स हैं।

Samsung Galaxy M02s की बैटरी
बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो Samsung Galaxy M02s में 5000mAh की बैटरी है जो 15W की क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 4जी, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

LIVE TV