इस आधार पर महबूबा ने अलगाववादी नेता की रिहाई की मांग की, राजनाथ से लगाई गुहार

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात कर मानवीय आधार पर एक अलगाववादी नेता को रिहा करने की मांग की।

महबूबा

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “गृहमंत्री से बात कर मानवीय आधार पर शाहिद उल इस्लाम की जल्द रिहाई का आग्रह किया क्योंकि उसकी पत्नी को ब्रेन हेमरेज हुआ था।”

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता वाले हुर्रियत समूह से संबंध रखने वाले शाहिद-उल-इस्लाम् को 2018 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था और वह अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

मोबाइल क्लीनिक कर रहा कैंसर का इलाज, गरीबों के लिए वरदान

शाहिद की पत्नी को पिछले सप्ताह ब्रेन हेमरेज हुआ था और वह तभी से अस्पताल में भर्ती है।

LIVE TV